बताते चले कि शनिवार की रात लगभग 8:00 बजे। विंध्याचल के भटेवरा बाजार के पास। शनिवार की रात लगभग 8:00 बजे। दो बाईकों में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें जिगना क्षेत्र के दो लोग बौता निवासी नरेंद्र और रामपुर हंसवार निवासी शगुन सिंह घायल हो गए। वहीं दूसरे बाइक पर सवार विरोही निवासी संतोष। विपिन।और गुड्डू घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने। सभी घायलों को अस्पताल भेजा।