गौरी सरोबर पर नगर पालिका ने पार्कों की सफाई कराई।दरअशल रविवार की रोज सुबह करीब 9 बजे नगर पालिका कर्मचारी गौरी सरोबर पर पार्कों की सफाई करने पहुँचे।जहां उन्होंने सभी पार्कों में सफाई की साथ ही पार्कों खड़े पेड़ पौधों की कटाई छटाई की।गौरतलब है कि गौरी सरोबर पर पार्कों में हर रोज सुबह और शाम लोगो का आना जाना रहता है।लगातार पार्कों दुर्दशा हो रही थी।जिसको लेकर लोग