निजी बस ऑपरेटर यूनियन की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में शहर से बाहर की निजी बसों के आकर सवारियां उठाने का मुद्दा छाया रहा। निजी बस ऑपरेटरों ने इसका विरोध करते हुए अन्य जगहों की निजी बसों को हनुमानगढ़ में नहीं चलने देने का निर्णय लिया। प्रधान शिमेन्द्र सिंह ने अन्य जगहों से आने वाली निजी बसें सस्ते रेटों पर बुक कर सवारियां बैठाकर ले जाती हैं।