गुरूवार को दोपहर लगभग एक बजे जनपद सीईओ ने डेंगा मौचार ग्राम पंचायत की आंगनबाड़ी केंद्र और स्व सहायता समूह का औचक निरिक्षण किया, इस दौरान उन्होंने आगंबाड़ी केंद्र की व्यवस्थाओं का जायेजा लिया इसके बाद उन्होंने स्व सहायता समूह की जानकारी भी ली साथ ही उन्होंने जब डेंगा मौचार ग्राम पंचायत का पंचायत भवन का निरिक्षण किया तो उसमें ताला लटका मिला।