कासगंज के चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड में दोषी करार दिए गए सलीम शेख की लखनऊ में मौत हो गई। वह बीते काफी समय से बीमार था। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में उसका इलाज चल रहा था। मंगलवार बुधवार की मध्य रात्रि 3 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जेल प्रशासन के मुताबिक, वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित था और डायलिसिस पर चल रहा था.