सुजानगढ़। स्टेशन रोड़ स्थित प्रजापति भवन में प्रजापति सेवा संघ द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संघ अध्यक्ष सांवरमल होदकासिया ने बताया कि भानीराम होदकासिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह रामेश्वरलाल खुडिया के सौजन्य से आयोजित समारोह में कक्षा 10 के 35, कक्षा 12 के 32, स्नातक एवं स्नातकोत्तर की 14 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।