रामनगर तहसील अंतर्गत संजय क्षेत्र के अप्रोच में आई गहरी दरारें गोंडा बहराइच सहित नेपाल देश को यह पुल जोड़ता है। लोहे की पटरी टूटी हुई है। सोमवार को दोपहर 2:00 बजे बड़े वाहनों को गुजरने पर यह तेजी से हिलती है। स्थानीय लोगों ने मरम्मत कराए जाने की मांग की है। रोजाना हजारों छोटी बड़ी गाड़ियां इस पुल पर से गुजरती हैं।