देश में तीन तलाक पर सरकार ने भले सख्त और कड़े कानून बना रखे हैं, लेकिन मुस्लिम महिलाएं आज भी तीन तलाक जैसे अभिशाप का शिकार हो रही हैं। ताजा मामला आज रीवा की महिला थाने में सामने आया। जहां मैहर में ब्याही रीवा की महिला अपने बच्चों और परिजनों के साथ पहुंची थी। यहां तीन तलाक के बाद घर से बेघर हुई महिला के शरीर पर डंडों के अनगिनत चोट के निशान चीख-चीख कर पति के क