विश्व शांति व पर्यावरण शुद्धि के लिए हिंदू रीति के अनुसार तिब्बती समुदायों के लोगों ने अग्नि प्रज्वलित करके आहुतियां डाली।समुदाय के प्रवक्ता दीवान नेगी ने बताया कि तिब्बती समुदाय के लोग भी हिंदू रीति के अनुसार ही बौद्ध धर्म का पालन करते हुए पूजा पाठ करते हैं।पुजारी सुरेंद्र ने बुधवार को 6बजे बताया कि जोसर मॉनेस्ट्री चोतड़ा बीड़ के अनुयायी ने पूजा अर्चना की।