मैंहर नगर में फल फूल रहे सट्टे के कारोबार के विरुद्ध नगर के कुछ युवा मुहिम चला इस कारोबार का पर्दाफाश कर रहे है। उसी क्रम में मंगलवार की शाम कुछ युवाओ ने देवी जी रोड स्थित मैंहर के एक होटल में पीछे बैठ सट्टा की पर्ची काट रहे युवक का वीडियो बना शोषल मीडिया में किया वायरल।जो समूचे जिले में बना चर्चा का केंद्र।