नवाखाई पर्व के उपलक्ष्य में आज बीजागुड़ा करपावण्ड आश्रम में नवाखाई महोत्सव का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और आध्यात्मिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर परमपूज्य गंगा बाबा एवं परमपूज्य बासुदेव बाबा की दिव्य उपस्थिति ने पूरे आयोजन को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत कर दिया। इस महोत्सव में बस्तर सांसद महेश कश्यप अपने परिवार सहित सम्मिलित हुए। सांसद महे