किन्नर समुदाय ने पंजाब में आई बाढ़ को लेकर संवेदना व्यक्त करते हुए बाढ़ प्रभावित परिवारों के साथ खड़े होने का संकल्प लिया है। शुक्रवार को नगर परिषद की पूर्व उपसभापति नगीना बाई की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किन्नर समाज के प्रतिनिधि एकत्र हुए। बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि पंजाब में रहने वाले हमारे ही भाई-बहन हैं।