गंगरेल बांध के आसपास के गांव में पहुंचा हाथी गंगरेल बस्ती की ओर तक पहुंच गया था जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था जिसके बाद पुलिस और वन अमला भी अलर्ट हो गए थे हालांकि कुछ देर के बाद वह वापस भी लौट गया था आपको बता दें कि पिछले दो दिन से एक डेंटल हाथी गंगरेल बांध क्षेत्र से सटे हुए गांव तुम रा बाहर दंगीमच के जंगलों में विचरण कर रहा है।