मधुबन पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगा। पुलिस ने बनियाबान तिराहे से ट्रैक्टर पर लाद कर ले जा रहे हरी लकड़ी को पकड़ कर एमबी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए चालक का चालान कर दिया। उपनिरीक्षक नीरज यादव मय हमराह का० श्याम पूजन तिवारी, व सचिन कुमार के साथ देखभाल क्षेत्र से मामूर होकर बनियाबान तिराहे पर मौजुद थे कि तभी मुखबिर से सूचना मिला।