जालौर में बारिश का दौर जारी है। ऐसे में जवाई नदी के पानी के तेज वेग में एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। घटना रविवार शाम 4 बजे हुई जवाई नदी की रपट पर पानी में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ट्रॉली में भरी सीमेंट कट्टे वह कंक्रीट बह गए। जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली को बाहर निकाला गया।