हरदत्त नगर वन क्षेत्र मे बीते बुधवार एक वन कर्मी की दबंगई सामने आई है, केवटन पुरवा से जलौनी लकड़ी खरीद कर इमलिया चौराहा आ रहे होटल संचालक बादशाह गुप्ता की वन कर्मी ने हरिहरपुर गांव के पास डंडों से पिटाई कर दी, होटल संचालक का आरोप है की उससे रुपए लेकर वन कर्मी ने छोड़ा। वहीं पिटाई से होटल संचालक को चोट भी आई है पिटाई बीते बुधवार हुई खबर की जानकारी आज हुई।