वजीरगंज थानाक्षेत्र के विद्यालय से पढ़ कर घर लौट रही किशोरी के साथ गांव के युवक ने छेड़खानी करते हुए मोबाइल नम्बर मांगा तथा फेसबुक पर उसकी डीपी भी लगा दी।किशोरी के भाई ने आरोपी युवक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।दर्ज केस के अनुसार बीते 22 अगस्त को उसकी किशोरी बहन विद्यालय से घर आ रही थी। गांव के युवक दिवाकर यादव ने उसे रास्ते में रोक लिया तथा अश्लील बात की