चास प्रखण्ड बिजुलिया मोड़ पर कान्यकुब्ज आर्ष परिषद शिखर मजलिस बोकारो के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शुगर, बीपी व स्वस्थ्य अन्य बिमारी की जांच डा० विवेक चौरसिया, एएनएम संजना शर्मा, रोउफ आलम ने 87 लोगों का जांच किया। मौके पर केन्द्रिय सचिव ब्रजगोपाल पाठक, युवा मंच अध्यक्ष सहित कई लोग मौजूद थे