मंगलवार सुबह 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार निरमंड उपमंडल के पुजारली गाँव में भूस्खलन होने की वजह से 10 भेड़ बकरियां मलवे में दब गई है। जबकि कुछ भेड़ बकरियां को ग्रामीणों ने मलवे से बाहर निकाल दिया है। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया की पुजारली गाँव में भूस्खलन हुआ है जल्द पटवारी को मौके पर भेज दिया जायेगा। बता दे की निरमंड में बारिश का दौर लगातार जारी है।