पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड अंतर्गत सिल्दाग पंचायत उच्च विद्यालय परिसर में रविवार सुबह 11 बजे दुर्गा पूजा आयोजित को लेकर बैठक की गई। बैठक में सर्वसहमति में दुर्गा पूजा आयोजन कराने और नवदिवसीय प्रवचन सह भक्ति जागरण कराने का निर्णय लिया गया। पूजा को सुचारू से संचालित करने के लिए संयोजक के रूप में रामचरित सिंह, उपसंयोजक बाबूराम सिंह को बनाया बनाया गया है। मु