ब्यावर में गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा, शहर में इस त्योहार को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। स्थानीय और बंगाली कलाकारों ने एक महीने पहले से मूर्तियां बनाना शुरू कर दिया था। मूर्तिकार विकास कुमावत ने बताया कि उन्होंने अपने पिता राकेश कुमावत से यह कला सीखी है। इस बार मूर्तियां मिट्टी, गारे और पीओपी से बनाई गई हैं।