कुंभलगढ़ में चरागाह भूमि पर अतिक्रमण, ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन। कुंभलगढ़ तहसील के कोलपीपली, केलवाड़ा और गंगलाया गांवों की इन तीनों गाँवों के निवासियों ने मिलकर उपखंड अधिकारी को एक शिकायत पत्र सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों और होटल मालिकों ने केलवाड़ा की कई हेक्टेयर चरागाह भूमि पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है।