शाहपुर थाना क्षेत्र के करह पहाड़ी गांव में एक युवक ने अपनी बहन अंशु तिवारी और नानी रजऊआ मिश्रा के ऊपर हासिये से हमला कर दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को मऊगंज स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस करह गाव पहुची तो बहन और नानी के ऊपर हमला करने वाला ओमप्रकाश तिवारी अपने आप को कमरे मे बंद कर लिया।