इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे 47 पर यातायात प्रभावित, नेमावर में 44 साल पुराना नर्मदा नदी पर बना पुल पर मरम्मत कार्य हेतु किया बंद देवास। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे-47 पर देवास-हरदा जिले को जोडने वाले नर्मदा नदी के ऊपर बने 44 साल पुराने पुल को प्रशासन ने पूरी तरह बंद कर दिया है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया है। पुल की मरम्मत और नवीनीकरण कार्