गंगा नदी में नरौरा बांध से शुक्रवार सुबह भी एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है।पिछले कई दिनों से बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। जिले में व्यापक असर देखने को मिल रहा है।आज 115180 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।जलस्तर136.95 मीटर रिकार्ड हुआ,जोकि खतरे के निशान से मात्र 15 सेमी दूर है।रामगंगा में 6996 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जलस्तर 135.50 मीटर रिकॉर्ड हुआ।