थाना जलेसर पुलिस टीम ने अभियान चला कर कुल चार वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी की है, आरोपी राजू पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव किरी, रोशन लाल पुत्र फूल सिंह, मुन्नालाल पुत्र लोचन सिंह निवासीगढ़ गांव अरबगढ़, शेशपाल पुत्र तारासिंह निवासी गांव मौजमपुर थाना क्षेत्र जलेसर को पुलिस टीम ने 30 नवंबर दिन शनिवार को गिरफ्तार कर पुलिस कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा है।