पटना साइबर थाना पुलिस ने रांची से 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने Burger King की फ्रेंचाइज़ी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से ₹11.79 लाख की ठगी की थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह गूगल पर फर्जी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर लोगों से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन एवं फ्रेंचाइज़ी शुल्क के नाम पर बड़ी रकम फर्जी खातों में मंगवाता था।