*नागौर शहर मै पहली बार श्री खाटू श्याम बाबा की लीला का मंचन* नागौर शहर के पुराने रीगल टाकिज बंसल गार्डन मे श्याम बाबा का मंचन का आज आगाज हुवा ये मंचन चार दिवसीय होगा । कार्यक्रम का शुभारंम्भ नागौर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने किया । कार्यक्रम शाम 7.30 बजे से 10 बजे तक किया जा रहा है।