गोंडा में 6 व 7 सितंबर को आयोजित होने वाली यूपीएसएसएससी की परीक्षा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले के 18 केंद्रों पर करीब 29 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सुबह और शाम दोनों पालियों में परीक्षा कराई जाएगी, जिसमें प्रत्येक पाली में सात हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 700 अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है।