पुलिस ने बुधवार की दोपहर करीब एक बजे आसपास नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौंप दिया है। बता दें कि विकास नगर निवासी कृष मंगलवार को कहीं जा रहा था। बारिश के चलते विकास नगर चौक के आसपास सडक़ पर पानी भरा हुआ था। इसी दौरान वह किनारे से गुजर रहा था। चलते-चलते उसका हाथ एक किरयाणा दुकान के शटर से लग गया। शटर में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी