बारिश से जलाशयों में पानी की आवक, अरवड़ बांध में 15 फीट पानी फूलियाकलां उपखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से जारी झमाझम बारिश से जलाशयों में पानी की आवक बढ़ गई है। लगातार हुई बरसात के चलते क्षेत्र के कई तालाब लबालब होने की स्थिति में पहुंच रहै है। 24 फीट भराव क्षमता वाले अरवड़ बांध में पानी का स्तर अब 15 फीट तक जा पहुंचा है।