रविवार की शाम 5 बजे पटना में एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि कई दिनों से मनेर और बिहटा क्षेत्र में नदी किनारे हथियारबंद गिरोह स्थानीय नाविकों को धमकाकर रंगदारी वसूल रहे थे तथा गोलीबारी से भय का माहौल था। इन सूचनाओं की पुष्टि पर सिटी वेस्ट एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष पुलिस दल गठित किया गया।