आंवला में रामनगर रोड पर स्थित गब्बर ढाबा पर खाना लेने गया 27 वर्षीय युवक लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद बुधवार को दोपहर तीन बजे आंवला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिजनों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मेरे पति विकास सिंह के बारे में कोई जानकारी मिले तो वे मोबाइल नंबर 7830322327, 8077601747 पर संपर्क करें।