UER-2 टोल प्लाजा पर मनमानी! गाड़ियों के मुड़ने का कट जबरन बंद, यात्रियों में आक्रोश दिल्ली के UER-2 टोल प्लाजा पर मनमानी का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि गाड़ियों के मुड़ने के कट को जबरन बंद कर दिया गया है। टोल कर्मचारियों का कहना है कि यह कदम NHAI के आदेश पर उठाया गया है। यात्रियों का कहन