टोंक जैन नसिया में शनिवार को आचार्य शांति सागर ध्यान केंद्र का शिलान्यास हुआ।भाजपा युवा नेता विनायक जैन ने बताया कि जैन नसिया परिसर में 20वीं सदी के पट्टाचार्य आचार्य शांति सागर जी महाराज की दिव्या प्रतिमा के साथ एक भव्य ध्यान केंद्र का निर्माण होगा।