ग्रामीणों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 25 जुलाई 2025 शुक्रवार 9:00 करीबन खंडार उपखंड मुख्यालय पर बालेर रोड़ हरदौल जी के पास एक गौ माता जिसका पर नाले में गिर जाने पर पैर टूट गया। गौ माता खड़ी नहीं हो पा रही थी गौ सेवक लक्ष्मीनारायण महावर के द्वारा तीन दिन की सेवा करने पर भी गौ माता खड़ी नहीं हो पाई । उसके पश्चात ग्रामीणों ने गौ सेवकों को मौके प