शहर के महिसौड़ी चौक के पास सोमवार की शाम 5:00बजे तेज रफ्तार ई-रिक्शा और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पहचान शहर के भछियार मोहल्ला निवासी मो. मासूम के रूप में हुई है। वहीं दुर्घटना के बाद ई- रिक्शा चालक को पकड़ लिया गया है।