डीह कस्बा स्थित ढाबा में संचालक से मारपीट के मामले में खबर का हुआ असर एसपी डॉ यशवीर सिंह ने दोनों सिपाही को किया निलंबित।6:9:2025 को12:00 डीह कस्बा स्थित ढाबा संचालक से अभद्र व्यवहार करने के मामले में एसपी डॉ यशवीर सिंह ने आरक्षी रवि चौधरी व आरक्षी आशू चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी सलोन को करने के निर्देश दिया।