जिला मुख्यालय पर डॉ अंबेडकर छात्रावास गिराया जा रहा है। बहुजन बोधी समाज संघर्ष समिति का आरोप है की डॉ अंबेडकर छात्रावास को असंवैधानिक व मनमानी ढंग से बंद किया गया है तथा उसमे बने आवासीय कमरों को गिराया जा रहा है। आरोप लगाया की राजनीतिवश उसको हटाया जा रहा है। शनिवार दोपहर कलेक्ट्रेट पर डीएम को पत्रक सौपकर समिति ने कार्रवाई की मांग के साथ आंदोलन की चेतावनी दी।