पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अपने ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व कंचनपुरी थाना खटीमा, जिला उधम सिंह नगर निवासी युवक से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति, जेठ, जेठानी, विचपई और उसकी पत्नी दहेज कम लाने का ताना देकर उसे प्रताड़ित करने लगे मुकदमा दर्ज।