कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत,हाल ही बनाई गई,मनिका रोड़ की,सड़क में बार बार गढ्ढे हो रहे हैं।जिसको लेकर ठेकेदार के खिलाफ लोगों में रोज व्याप्त है।शनिवार को एक बार फिर सड़क धसने से,आवागमन बाधित हो रहा है।मोहल्ले वालों ने बताया कि एक माह में, तीसरी बार सड़क धंसी है।पिछले वर्ष भी यह सड़क धसी थी।जिसको लेकर कई बार शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई हैं।कुछ नहीं हुआ