शहर की नई सब्जी मंडी के एक मासाखोर को गुरुवार तड़के लूट लिया गया। लूट की इस वारदात को बाइक पर आए तीन नकाबपोशों ने अंजाम दिया। आरोपियों ने मासाखोर की साइकिल के आगे बाइक अड़ाई तथा उसके पजामे की जेब से 8 हजार रुपए निकाल लिए। मासाखोर के सिर में पिस्तौल का बट भी मारा गया। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी। पवन पुत्र जगत सिंह गढ़ी उजाले खा