छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं तीजा पोरा तिहार मनाया गया, तो कहीं पोषण चौपाल और मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन हुआ। जशपुर जनसंपर्क अधिकारी से बुधवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार कांसाबेल परियोजना के बटाईकेला सेक्टर में तीजा पोरा तिहार मनाया गया, जहां माताओं का सम्मान किया गया।