टनकपुर क्षेत्र में अकेले घूमते पाये जाने पर *वर्षा उर्फ सुहानी पुत्री नरेश निवासी राजीव कालोनी थाना सुनगड़ी जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र करीब 22 वर्ष जिसकी मानसिक स्थिति सही प्रतीत न होने पर सुरक्षा की दृष्टि से थाने पर लाया गया था । युवती की थाना प्रभारी द्वारा काउंसलिंग की गई और उसकी माता को बुलाकर उसे माता के सुपुर्द किया गया ।