मां चामुंडा दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब: दिवेर गरबा महोत्सव का भव्य समापन। देवगढ़ के दिवेर गांव में महादेव मित्र मंडल दिवेर द्वारा शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित नवरात्रि गरबा महोत्सव का भव्य और ऐतिहासिक समापन हो गया है। इस अलौकिक आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गरबा नृत्य में भाग लेकर माँ चामुंडा के दरबार में अपनी गहरी आस्था प्रकट की।