सोलन सब्जी मंडी में बिन की अच्छी मांग है, और इसकी कीमतें भी अच्छी मिल रही हैं। वीरवार को बिन ₹35 से लेकर ₹77 प्रति किलो तक बिका। आढ़ती हेमंत साहनी ने बताया कि सोलन सब्जी मंडी में बेहतरीन क्वालिटी का बिन पहुंच रहा है, जिससे किसानों को उनकी फसल के अच्छे दाम मिल रहे हैं। सोलन और आसपास के किसान भारी मात्रा में बिन उगाते हैं। बिन की मांग दिल्ली, मुंबई और अहमदाबा