बांका एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे धोरैया थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत एसपी ने बताया कि थाना के विभिन्न पंजियों की जांच की गई,जहां त्रुटियां पाई गई,उसमें सुधार के निर्देश थानाध्यक्ष अमित कुमार को दिए गए.गुंडा पंजी, लूट पंजी आदि को अपडेट करते हुए पूर्व के लंबित मामलों में आरोपितों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया.