रतनगढ कस्बे के पण्डितपुर में बुधवार दोफहर को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करली। पुलिस ने बताया कि आज रतनगढ में पण्डितपुर में रहने वाले कैलाशचंद्र शर्मा ने रिपोर्ट दी है। कि आज वो निजी काम से रतनगढ से बाहर गए हुए थे। दोफहर को उनकी पत्नी ने फोन पर बताया कि उनकी 23 वर्षीय बेटी यामिनी कपड़े चेंज करने अपने कमरे में गई थी।