गुरुवार 28 अगस्त 12:00 बजे साहनपुर नगर पंचायत में चैयरमेन और ईओ ने पश्मीना शाल बना रही महिलाओं के साथ बैठक की कुछ दिन पहले बिजनौर की जिलाधिकारी जसजीत कौर जी ने साहनपुर का दौरा कर पश्मीना शॉल बना रही महिलाओं से मुलाक़ात की थी और उनकी समस्याएँ सुनी थीं।