डाबरानी के पास हाईवे खोलने के बाद बीआरओ को सोनगाड के पास भी गंगोत्री हाईवे को खोलने में बड़ी कामयाबी मिली है। सोनगाड के पास भागीरथी नदी के कटाव से गंगोत्री हाईवे वास आउट हो गया था। तब से वहां पर नदी में राफ्ट से लोगों को आर-आप कराया जा रहा था। लेकिन अब बीआरओ ने नदी क्षेत्र वाले हिस्से तक गंगोत्री हाईवे को वाहनों की आवाजाही के तैयार कर दिया है।